मंगलवार, 27 अगस्त 2024

यूपी में योगी सरकार का बड़ा फैसला 20हजार पदों पर होने जा रही बंपर भर्ती, जाने किन पदों पर होगी नियुक्ति

 यूपी में योगी सरकार का बड़ा ऐलान 20हजार पदों पर होने जा रही बंपर भर्ती, जाने किन पदों पर होगी नियुक्ति




यूपी के युवाओं के लिए बेहद खुश करने वाली खबर सामने आई है। योगी सरकार ने संविदा पर शिक्षक और परिचालक के कुल 20 हजार पदों पर भर्ती निकलने का फैसला किया है।

Sarkari job: यूपी के लोगों के लिए एक खुशखबरी है योगी सरकार ने यूपी के युवाओं के लिए 20हजार खाली पदों पर बंपर भर्ती निकलने का फैसला किया है।

 जो यूपी के बेरोजगार युवाओं को काफी राहत पहुंचाने में मदद करने वाली है इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इन भर्तियों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे तो आइए जानते हैं।

किन पदों पर होंगी भर्ती:-

यूपी में योगी सरकार ने  संविदा पर एजुकेटर और परिचालक के कुल 20 हजार पदों पर भर्ती निकलने का फैसला किया है।

 जिसके अनुसार रोडवेज संविदा पर 10 हजार बंस कंडक्टर की भर्ती और 75 जिलों में को-लेक्टेड आंगनबाड़ी केंद्र से युक्त 10,684 स्कूलों में एक-एक ECCE एजुकेटर की संविदा पर नियुक्ति होगी।

7 हजार बसों का बेड़ा बढ़ाने का काम शुरू:-

यूपी के राज्य सड़क परिवहन निगम ने 7 हजार बसों का बेड़ा बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है इनमें से 2 हजार डीजल, सीएनजी तथा 5 हजार इलेक्ट्रिक बसे होंगे। जिसे कॉन्ट्रैक्ट  पर चलाने का फैसला लिया गया है।और इन्हीं बंस परिचालकों के लिए 10 हजार बंस कंडक्टर की भर्ती निकाली गयी है।

नियुक्ति की घोषणा:-

हाल ही में राज्य परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में संविदा पर कंडक्टर्स की डायरेक्ट भर्ती की घोषणा की गई है। जिनमें परिवहन निगम मुख्यालय से प्रधान प्रबंधक कार्मिक के तरफ से प्रस्ताव बनाकर शासन को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।

 और आंगनबाड़ी के केंद्र से युक्त 10,684 विद्यालयों में ECCE एजुकेटर की भर्ती आउटसोर्सिंग से महीने के लिए की जाएगी वहीं अगर एजुकेटर के मानदेय की बात की जाये तो हर महीने 10,313 रुपए की सैलरी मिलेगी।

मुख्य काम:-

डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा शिक्षक भर्ती के संबंध में BSA को एक पत्र लिखा है। इनका मुख्य कार्य 3 वर्ष से 6 वर्ष की आयु वाले  छात्रों को औपचारिक ढंग से शिक्षा प्रदान करना है। 

और शिक्षक को स्कूल के प्रधानाध्यापक के निर्देशा अनुसार ही काम करना होगा। और शिक्षक के भर्ती के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन भी किया गया है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें