10th Pass Job Vacancy बिजली विभाग के 4हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, दसवीं पास जल्दी से करें आवेदन
10th Pass Job Vacancy बिजली विभाग ने दसवीं पास के उम्मीदवारों को एक बार फिर से नौकरी पाने का मौका दिया है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड BSPHCLने दसवीं पास के उम्मीदवारों के लिए 4016 पदों पर भर्ती निकाली है
जिसमें आईटीआई और डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं इस भर्ती से संबंधित सारी जानकारी नीचे दिए गए हैं कृपया ध्यान पूर्वक पढ़े।
10th Pass Job Vacancy सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। 10th Pass Job Vacancy में आवेदन करने के लिए बिहार की कंपनियों ने 4016 पदों पर भर्ती निकाली है।
जो उम्मीदवार पहली बार में आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए बहुत ही अच्छा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2026 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
इस भर्ती में पहले 2610 पदों पर भर्ती निकाली गई थी जो अब बढाकर 4016 पदों की कर दी गई है। जिसमें दसवीं पास के और अधिक उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका मिलेगा जो पहली बार की भर्ती में आवेदन कर चुके हैं उन उम्मीदवारों को दोबारा से आवेदन करने की जरूरत नहीं।
इच्छुक उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।
BSPHCL Recruitment 2024 Total Post :
बीएसपीएचसीएल कुल पद :-
* टेक्नीशियन ग्रेड 3 - 2156 पद
* जूनियर अकाउंट्स क्लर्क -740 पद
* पत्राचार क्लर्क - 806 पद
* स्टोर सहायक - 115 पद
* जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर( JEE GTO) -113 पद
* सहायक कार्यकारी अभियंता (GTO)- 86 पद
BSPHCL Recruitment 2024 Eligibility:
बीएसपीएचसीएल योग्यता :-
बीएसपीएचसीएल के इस पोस्ट की बात की जाए तो टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 2156 पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास की सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
और 2 वर्ष का आईटीआई प्रमाण पत्र भी होना चाहिए वहीं जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 4016 पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक पास की डिग्री या तो बीकॉम का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
और पत्राचार क्लर्क के 806 तथा स्टोर सहायक के 115 पदों के लिए किसी समानता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (JEE-0GTO) के 113 पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
सहायक कार्यकारी अभियंता (GTO) के 86 पदों के लिए इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई और बीटेक की डिग्री में यू आर उम्मीदवार का 60% अंक और एससी/ एसटी का 55% अंक होना चाहिए।
BSPHCL Recruitment 2024 Apply Date:
बीएसपीएचसीएल आवेदन डेट :-
इस भर्ती में अगर अप्लाई डेट की बात की जाए तो आवेदन करने की तिथि 1 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 के बीच अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
BSPHCL Recruitment 2024 Last Date:
बीएसपीएचसीएल अंतिम तारीख :-
10th pass job vacancy मैं आवेदन करने की तिथि 1 अक्टूबर 2024 है और बीएसपीएचसीएल (BSPHCL)में आवेदन करने का लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2024 है उम्मीदवार 15 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।
BSPHCL Recruitment 2024 Age Limit:
बीएसपीएचसीएल आयु - सीमा :-
* टेक्नीशियन ग्रेड 3 -18 से 37 वर्ष
* जूनियर अकाउंट क्लर्क 21 से 37 वर्ष
* पत्राचार क्लर्क 18 से 37 वर्ष
* स्टोर सहायक 21 से 37 वर्ष
* जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 18 से 37 वर्ष
* सहायक कार्यकारी अभियंता GTO 21 से 37 वर्ष
BSPHCL Recruitment 2024 Official website:
बीएसपीएचसीएल ऑफिशल वेबसाइट :-
इस भर्ती में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे बीएसपीएचसीएल के आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
BSPHCL Recruitment 2024 Apply Fees
बीएसपीएचसीएल आवेदन शुल्क
जनरल/ एबीसी/ बीसी वर्ग 1500/-
एससी/ एसटी/ दिव्यांग और महिलाओं के लिए 375/-
बीएसपीएचसीएल चयन प्रक्रिया :-
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा पास करना होगा जिसमें अनारक्षित वर्ग के 40%तथा बी के 36.5% और इबीसी के 34% एससी/एसटी और महिलाओं के 32% कम से कम अंक होने चाहिए।
बीएसपीएचसीएल आवेदन प्रक्रिया :-
इस 10th पास जॉब वेकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले बीएसपीएचसीएल के आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.inपर जाना होगा।
फिर वेबसाइट के भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा और BSPHCL Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए फॉर्म को ओपन करें उसके बाद में उम्मीदवार अपना पंजीकरण करें ।जिसके लिए नाम ईमेल और मोबाइल नंबर भरे पंजीकरण के बाद सभी दस्तावेज को ध्यानपूर्वक भरें।
जैसे- नाम पता आधार कार्ड शिक्षण योग्यता और पद के अनुसार सारी जानकारी अपलोड करें और सबमिट करें।आवेदन करने के बाद शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ से करना होगा।
और प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।


.png)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें