Ads

INDIAN COAST GUARD RECRUITMEMT 2024

 INDIAN COAST GUARD RECRUITMEMT 2024 इंडियन कोस्ट गार्ड में भर्ती, 10वीं पास ऐसे करें आवेदन :-

Sarkari Naukari 2024 : 10वीं की परीक्षा पास करके अगर इंतजार है सरकारी नौकरी की तो ये भर्ती केवल आप के लिए है।इंडियन कोस्ट गार्ड में इंजन ड्राइवर, एमटीएस समेत कई सारे पदों पर भर्ती निकली है इस भर्ती से सम्बंधित सारी जानकारी नीचे दिए गए हैं।

INDIAN COAST GUARD RECRUITMEMT

ICG Recruitment 2024

Sarkari naukri :  अगर 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप के लिए  खुशखबरी है (ICG) Indian Coast Gouard में फायर मैंन,एमटीएस,एमटीफिटर, और इंजन ड्राइवर समेत कई पदों पर भर्ती निकली है।

 जिसका नोटिफिकेशन ICG के ऑफिसियल वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर जारी कर दिया गया है इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय-सिमा से पहले आवेदन कर सकते हैं 

ICG Recruitment 2024 Notification भर्ती डिटेल्स: 

आइसीजी रिक्वायरमेंट 2024 में फायर मैंन, इंजनड्राइवर,एमटीएस,एमटिफिटर,सिविलियन मोटर, मल्टी स्टाकिंग जैसे कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली गयी है इस भर्ती में कितने रिक्तियों की भर्ती की जाएगी नीचे दिए गए हैं। 

पद का नाम।                                              कुल पद
* इंजन ड्राइवर01
* लेस्कर (Lascar)01
* एमटी फिट01
* इलेक्ट्रिकल फिटर (स्किल्ड)01
* सिविलियन मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर (ऑर्डिनर ग्रेड)01
* मल्टी टास्किंग स्टाफ (माली)02
* मल्टी टास्किंग स्टाफ (चौकीदार)01
* ड्रॉट्समैन01
* फायरमैन/मैक फायरमैन01
* ICE फिटर (स्किल्ड)01
* अनस्किल्ड लेबर01


Coast Guard Jobs Elijibility योग्यता :-
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी सरकारी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष कोई डॉक्यूमेंट्स होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आईटीआई, अप्रेंटिस या डिप्लोमा होना भी आवश्यक है।

 योग्यता सम्बन्धित किसी अन्य जानकारी के लिए ICG के ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन की जांच कर कर सकते हैं
ICG Recruitment 2024 सैलरी एवं चयन प्रक्रिया :-
इस भर्ती में  सैलरी चयनित उम्मीदवारों का लेवल के हिसाब से तँय किया गया है जैसे 1,2 और 4 का 18000 से 81,100 रुपये प्रति माह की दर से दिया जाएगा। 
और इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसमे इंग्लिश, मैथ, जनरल नॉलेज से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे उम्मीदवार का 50% अंक होना जरूरी है।
ICG Recruitment 2024 Apply Online :-
ऐसे भरें फार्म
 इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एप्लिकेशन फार्म डाउनलोड करके ICG के निर्धारित पते पर आखिरी डेट से पहले भेजना होगा ।
भेजने का पता:- दी कमांडर कोस्ट गार्ड रीजन (ईस्ट) नियर नेपियर ब्रिज  fort st George (PO) चेन्नई 600009 इस भर्ती में विज्ञापन 45 दिनों तक जारी रहेगा इस भर्ती से सम्बंधित किसी अन्य जानकारी के लिए आइसीजी के आधिकारिक वेबसाइट पर जांच सकते हैं।

About Totalsarkarinaukri

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें