Ads

IRCTC RECRUITMENT :रेलवे आईरसीटीसी में निकली बम्पर भर्ती ,40 वर्ष से अधिक के लोग कर सकते हैं आवेदन :-

IRCTC RECRUITMENT :रेलवे आईरसीटीसी में निकली  बम्पर भर्ती ,40 वर्ष से अधिक के लोग कर सकते हैं आवेदन :-
Sarkari naukariअगर आप अपनी पढाई पूरी कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप के लिए खुशखबरी है
 रेलवे आईआरसीटीसी में बम्पर भर्ती निकली है 40 वर्ष से अधिक के उम्मीदवार भी आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट irctc.com पर आवेदन कर सकते है
 आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 नवम्बर 2024 है और इस भरतीं से सम्बन्धित सभी जानकारी नीचे दिए गए हैं कृपया ध्यान पूर्वक पढ़ें और आवेदन करें 

IRCTC -RECRUITMENT

 
IRCTC RECRUITMENT : भारतीय रेलवे ने IRCTC के डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार किसी सरकारी बोर्ड से स्नातक की परीक्षा पास होना चाहिए 
और Irctc Recruitment में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आईआरसीटीसी के ऑफीशियल वेबसाइट पर जा कर अधिसूचना को पढ़ना होगा और इस भर्ती में आवेदन की अन्तिम तारीख 7नवम्बर को तंय किया गया है इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी एजलिमिट योग्यता  चयन प्रकिया आदि नीचे दिए गए हैं
   IRCTC भर्ती डिटेल्स :-
  इस भर्ती में डिप्टी जनरल मैनेजर /फाइनेंस(कारपोरेट कार्यालय नई दिल्ली  1 पद तथा डिप्टी जनरल मैंनजर \फाइनेंस पश्चिम मुम्बई पर 1 पद पर रिक्तियों की भर्ती की जायेगी 
(IRCTC) इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कारपोरेशन में आवेदन 8 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गया और  अंतिम तारीख 7नवम्बर 2024  को है। उम्मीदवार की आयु अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए और  उम्मीदवार के पास स्नातक की परीक्षा पास होना चाहिए।
   IRCTC योग्यता :
आईआर सीटीसी  में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास की सर्टिफिकेट होनी चाहिए तथा उम्मीदवार के पास फाइनेंसियल अकाउंट या टेक्सेसन जैसे विभगों में कम से कम 12 वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए


IRCTC RECRUITMENT

आयु-सीमा:-
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु आवेदन की अंतिम तारीख से से 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।इस भर्ती से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट irctc.com पर जांच सकते हैं।
सैलरी :- 
* एजीएम/ डीजीएम -15,600- 39,100 रुपए /माह
* डिप्टी जनरल मैनेजर (वित्त) 70,000-2लाख/माह
चयन प्रक्रिया :- 
आईआरसीटीसी भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और शॉर्टलिस्ट के आधार पर APAR शैक्षणिक योग्यता ,कार्य अनुभव, सामान्य ज्ञान, और संवाद कौशल जैसे मापदण्डों पर मूल्यांकन के साथ-साथ उम्मीदवार के सारे दस्तावेजों की जांच कीया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज :- 
* आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास10वीं और 12वीं पास की सर्टिफिकेट होनी चाहिए 
*  स्नातकोत्तर और ग्रेजुएट लेबल की सर्टिफिकेट होनी चाहिए 
* नौकरी से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज जैसे- जॉनिंग लेटर,अपॉइंटमेंट लेटर, और सैलरी स्लिप जो तीन महीने से अधिक के हों   
ऐसे करें आवेदन :-
आईआरसीटीसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को फार्म को अच्छी तरह से पढ़ना होगा 
आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट irctc.com पर जा कर फार्म को पूरे डाक्यूमेंट के साथ भरना होगा 
विजिलेंस हिस्ट्री, DAR क्लियरेंस, और पिछले तीन वर्ष का  APAR/ACR मूल्यांकन रिपोर्ट के साथ  रेलवे बोर्ड को भेजना होगा भरे हुए फार्म का प्रिंटआउट निकाल कर deputation@irctc.com पर इमेल करना होगा
आवेदन भेजने का पता :-
जिजीएम/एचआरडी,आईआरसीटीसी कॉर्पोरेशन कार्यालय 12वीं मंजिल स्टेट्समैन हाउस 
बारा खम्भा रोड नई दिल्ली -110001

About Totalsarkarinaukri

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें